चुनाव खत्म होते ही महंगाई मीटर ‘हाई’, देखें कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल और गैस के रेट

0
231

नई दिल्ली, ब्यूरो। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही भाजपा सरकार महंगाई का मीटर और हाई कर रही है। करीब 137 दिनों से स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए बढ़ चुके हैं। नई दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 949.50 रुपए में मिलेगा। वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.47 प्रति लीटर हो गया है। कहीं न कहीं चुनाव खत्म होने के बाद जनता पर महंगाई की मार पड़ने लगी है। एक ओर रूस से भारत के अच्छे संबंध होने के साथ तमाम तरह से प्रचारित किया जा रहा है कि डाॅलर की बजाय कुछ देश रुपये में कारोबार को तरजीह देंगे, लेकिन फिर भी ऐसे उत्पाद महंगे किए जा रहे हैं जो ज्यादातर देश में रूस से आयात किए जा रहे हैं।

devbhoomi
devbhoomi

मुंबई में पेट्रोल 110.82, डीजल 95.00, कोलकाता में पेट्रोल 105.51, डीजल 90.62 और चेन्नई में पेट्रोल 102.16 और डीजल 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 349 रुपए, 10 किलो वाला 669 रुपए और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2003.50 रुपए में मिलेगा। लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण आमजन का बजट गड़बड़ाता जा रहा है। अगर देश में कच्चे तेल को कम कीमत पर आयात किया जा रहा है तो महंगाई आखिर क्यों फिर से बढ़ रही है समझ पाना मुश्किल है। सरकार हर बार पेट्रोलियम कंपनियों के सिर पर इसका ठिकरा फोड़ती रही है जबकि कहीं न कहीं सरकार चाहे तो महंगाई कम कर सकती है।