/ Mar 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MANA AVALANCHE: उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के माणा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए भीषण हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक 47 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 को आज सुबह ही बचाया गया। प्रशासन द्वारा बचाए गए सभी श्रमिकों को जरूरी चिकित्सा सहायता दी जा रही है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन श्रमिकों को सेना के ज्योतिर्मठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। वह जोशीमठ के आर्मी हेलीपेड भी पहुंचे और वहां लाए गए घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हिमस्खलन को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय जौलीग्रांट से अलर्ट जारी किया गया है। तीन हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमें जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन और राहत टीमें लगातार फंसे हुए अन्य श्रमिकों को निकालने के लिए प्रयासरत हैं।
उत्तराखंड में माणा में भीषण एवलांच में 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.