मालदेवता में पिकनिक मना रहे थे पांच युवक अचानक से आया सैलाब
मालदेवता में पिकनिक मनाने आए युवकों की जान पर बन आई
देहरादून के पांच युवक मावदेवता में पिकनिक मनाने पहुंचे थे लेकिन देर रात नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया जिस वजह से ये पिकनिक उन युवकों की जान पर बन आई।
ये पांचों युवक टापू में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन युवकों की जान बचाई गई औऱ उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मालदेवता में पिकनिक मना रहे थे 5 युवक अचानक बढ़ा नदी का बहाव
मालदेवता में पिकनिक मना रहे थे 5 युवक, अचानक आए सैलाब से आफत में फंसी जान..
Read More:- https://t.co/JAmcNFJOOl#DehradunNews #MaldevtaFloodvideo #uttarakhandnewstoday #Maldevtavideo #SDRF #NDRF pic.twitter.com/R0adMdBoX0— Devbhoomi News (@devbhoomi_news) September 13, 2022
सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रस्सों के सहारे सभी युवकों को किनारे लाया गया। सिटी कंट्रोल रुम द्वारा देर रात SDRF को घटना की सूचना दी गई।
खबरों के मुताबिक देहरादून के पांच युवक मालदेवता में पिकनिक मनाने आए हुए थे और नदी किनारे बैठे हुए थे। वहीं अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का बहाव काफी तेज होने से सभी युवक वहीं फंस गए। जिसके बाद पांचों युवकों को रेस्क्यू किया गया।
यूं तो मानसून में पहाड़ और भी हरे भरे दिखाई देने लगते हैं लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ और नदियां कब खतरनाक हो जाए, ये कोई नहीं जानता इसिलिए जब भी पहाड़ों में आए मौसम देखकर भी आएं। नदियों वाली जगह जाने से बचे।
ये भी पढे़ं : Road Accident In Uttarkashi : NH 123 से Yamuna River में गिरी Car, 2 लोग थे सवार; 1 लापता