/ Oct 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

शिवसेना-यूबीटी और काँग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इनका शामिल हैं नाम

MAHARASHTRA ELECTION 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस सूची में महत्वपूर्ण नामों में भायखला से मनोज जामसुतकर, शिवडी से अजय चौधरी, कणकवली से संदेश पारकर और वडाला से श्रद्धा जाधव को टिकट दिया गया है। शिवसेना उद्धव गुट ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को वर्ली से प्रत्याशी बनाया गया था। अन्य प्रमुख नामों में शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत के भाई और विक्रोली से प्रत्याशी सुनील राउत हैं।

MAHARASHTRA ELECTION 2024
MAHARASHTRA ELECTION 2024

MAHARASHTRA ELECTION 2024 में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी (शरद) एक साथ  चुनाव लड़ रहे

बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इससे पहले अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। इस बार के चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और राकांपा शरद गुट एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों दलों ने ये घोषणा की थी कि वे विधानसभा की 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 18 सीटें I.N.D.I.A. ब्लॉक की अन्य पार्टियों को देने का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिसमें समाजवादी पार्टी, SWP, और CPI(M) जैसे दल शामिल हैं।

ये भी पढिए-

ISRAEL IRAN WAR
ISRAEL IRAN WAR

इज़राइल का सीरिया पर हवाई हमला, ईरान ने दी जवाबी हमले की चेतावनी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.