नई दिल्ली, ब्यूरो। महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार भूचाल आ रहा है। कभी तख्ता पलट तो कभी सांसदों की नई शिवसेना तैयार करने की चर्चाएं जोरों हैं। सूत्रों के अनुसार अब 12 शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो सकते हैं। पहली पांत में इनमें दो सांसद जिनमें एक एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और दूसरी भावना गवली बताई जा रही हैं। बता दें कि ये दोनों पहले से ही उद्धव ठाकरे गुट से दूर रहे हैं। दूसरी ओर ठाकरे खेमे की बात करें तो इसमें अभी सांसद विनायक राउत, राज विचारे, ओम राणे निंबालकर, संजय जाधव, गजानन किरीटकर, अरविंद सावंत समेत छह सांसद शामिल हैं। वहीं, दादरा और नगर हवेली की सांसद कलाबेन डेलकर अभी किसी भी गुट में शामिल नहीं है। वहीं, सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक, सांसद मुझसे नहीं मिले हैं। वह कल मुझसे मिलेंगे। 12 क्यों? हमारे पास 18 सांसद हैं। सभी मुझसे मिल रहे हैं।
‘‘12 क्यों हमारे पास 18 सांसद हैं’’ एकनाथ शिंदे के खेमे शामिल हो रहे ये सांसद!
आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र की लोकल पार्टी और लंबे समय से यहां राज करती रही शिवसेना के 55 में से 40 विधायक पहले से ही महाराष्ट्र सरकार का समर्थन कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के लिए और अधिक परेशानी हो रही है। 12 सांसदों ने विगत सोमवार को शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में भी भाग लिया था। यह अनुमान लगाते हुए कि ये सांसद लोकसभा में एक अलग समूह के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकते हैं, शिवसेना संसदीय दल के नेता विनायक राउत ने अध्यक्ष ओम बिरला को याचिका दायर की। सूत्रों के अनुसार बागी चाहते हैं कि राहुल शेवाले संसदीय दल के नेता हों और गवली मुख्य सचेतक बनाई जाए।
शिवसेना के ये सांसद सांसद जाएंगे एकनाथ शिंदे के गुट में…
- श्रीकांत शिंदे- सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण सांसद
- धैर्यशील माने- पहली बार हाटकानागले सांसद
- सदाशिव लोखंडे- 2014 से शिरड सांसद
- हेमंत गोडसे- 2014 से नासिक सांसद
- हेमंत पाटिल- हिंगोली सांसद
- राजेंद्र गावित- पालघर के सांसद
- संजय मंडलिक-कोल्हापुर सांसद
- श्रीरंग बार्ने- मावल सांसद
- राहुल शेवाले- मुंबई दक्षिण मध्य सांसद
- प्रतापराव गणपतराव जाधव- बुलढाणा सांसद
- कृपाल तुमाने- रामटेक सांसद
- भावना गवली- यवतमाल-वाशिम सांसद