/ Jan 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
महाकुंभ में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आने की भी तैयारियां जोरों पर हैं। राजनाथ सिंह त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे और अक्षयवट, पातालपुरी, हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके अलावा, वह सरस्वती कूप का भी भ्रमण करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री सेना के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक करेंगे। राजनाथ सिंह के आगमन से पहले महाकुंभ और शहर क्षेत्र में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। देर रात आर्मी के जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
महाकुंभ में अगला बड़ा आयोजन मौनी अमावस्या के दिन होगा, जो 29 जनवरी को है। इस दिन शाही स्नान का आयोजन होगा और श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ जुटने की संभावना है। प्रशासन के मुताबिक, करीब 6-7 करोड़ श्रद्धालु इस दिन प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं।
केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग का गठन किया, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.