/ Mar 27, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में LUCC घोटाला में लुकआउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के निर्देश

LUCC SCAM: उत्तराखंड में Loni Urban Multi-State Credit & Thrift Co-operative Society (LUCC) के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई तेज कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन ने 26 मार्च 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले की समीक्षा की। बैठक में समस्त जनपद प्रभारियों और परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि LUCC संचालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए और जांच प्रक्रिया को तेज किया जाए। पीड़ित निवेशकों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल मुकदमे दर्ज करने के भी आदेश दिए गए।

LUCC SCAM
LUCC SCAM

LUCC SCAM पर लुकआउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने के निर्देश

LUCC की 35 से अधिक शाखाओं के मुख्य संचालक समीर अग्रवाल (मुम्बई), पंकज अग्रवाल (मध्यप्रदेश) और शबाब हुसैन (उत्तर प्रदेश) पर सख्त कार्रवाई के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वे विदेश न भाग सकें। इंटरपोल की सहायता लेकर इन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैधानिक कार्रवाई करने की योजना बनाई गई है। बैठक में यह भी तय किया गया कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद आरोपियों को वारंट बी के तहत लाकर पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया जाए ताकि उनसे पूछताछ कर निवेशकों की संपत्ति बरामद की जा सके।

LUCC SCAM
LUCC SCAM

ADG मुरूगेशन ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग को भी इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मनी ट्रेल के आधार पर आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करने और उनकी संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया तेज करने के आदेश भी दिए गए। जांच के दौरान रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) से संबंधित अभिलेख प्राप्त कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि LUCC संचालकों के खिलाफ Uttarakhand Protection of Interests of Depositors (in Financial Establishments) Act, 2005 (UPID Act) और Banning of Unregulated Deposit Schemes Act, 2019 (BUDS Act) के तहत भी मुकदमे दर्ज किए जाएं।

ये भी पढ़िए-

EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING
EXPENDITURE FINANCE COMMITTEE MEETING

सीएस राधा रतूड़ी ने ली व्यय वित्त समिति की बैठक, इन योजनाओं को मिला अनुमोदन

इन कानूनों के तहत वैधानिक कार्रवाई कर निवेशकों को उनकी धनराशि लौटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (IG) अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक (SP) सीआईडी यशवंत चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन का कहना है कि LUCC संचालकों द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जाएगी और जल्द ही उनकी संपत्तियों की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।(LUCC SCAM)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.