/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

आम आदमी के लिए आज का दूसरा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

LPG PRICE HIKE: केंद्र सरकार ने सोमवार को आम जनता को महंगाई का एक और झटका देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लाभार्थियों को पहले मिलने वाला सिलेंडर 500 रुपये का था, जो अब 550 रुपये में मिलेगा।

LPG PRICE HIKE
LPG PRICE HIKE

LPG PRICE HIKE: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बाद बढ़ोत्तरी 

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी और इसकी समीक्षा हर 15 से 30 दिनों में की जाएगी। हरदीप पुरी ने कहा कि एलपीजी की कीमतों में यह वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए की गई है। उन्होंने साफ किया कि यह कदम स्थायी नहीं है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से इसमें बदलाव किया जा सकता है।

LPG PRICE HIKE
LPG PRICE HIKE

केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में भी 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा। यह फैसला तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुए 43,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए लिया गया है। पुरी ने कहा कि यह कदम आवश्यक था क्योंकि गैस वितरण और तेल आयात के क्षेत्र में कंपनियों को बीते समय में काफी घाटा उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में यह वृद्धि उपभोक्ताओं पर सीधे नहीं आएगी, बल्कि यह केंद्र सरकार के टैक्स सिस्टम और कंपनियों के मुनाफे के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास है।

ये भी पढिए-

PETROL DIESEL PRICE HIKE
PETROL DIESEL PRICE HIKE

देश में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा, केंद्र सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.