खुशखबरी-LPG गैस सिलिंडर के घट गए दाम, अब इतने रुपये में भर पाएंगे गैस

0
379

देहरादून, ब्यूरो। महंगाई ने देश में आम आदमी का जीना दुश्वार कर रखा है। हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे आमजन का बजट बिगड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में अगस्त माह की पहली ही तारीख को लोगों को तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों आज पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की है। लेकिन, यह कटौती 19 किलोग्राम वाले काॅमर्शियल गैस सिलिंडर में की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा आदि संचालित करने वाले व्यवसायियों को राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि विगत जून माह में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलिंडर के रेट में 135 रुपये की कटौती की थी। जबकि एक अप्रैल को कामर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 250 रुपये की बढोतरी की गई थी।

जानकारी के अनुसार पूरे देश में आज से काॅमर्शियल गैस सिलिंडर के रेट 36 रुपये कम किए गए हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 1976.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले यह सिलिंडर 2012.50 रुपये का था। जबकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पहले 19 किलो का यह गैस सिलिंडर 2062 रुपये का मिल रहा था जो अब 2026 का मिलेगा। वहीं, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। फिलहाल देहरादून में घरेलू गैस सिलिंडर 1072 रुपये का मिल रहा है।