/ Jul 29, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

LOKSABHA OPERATION SINDOOR: संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन आज लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की विशेष बहस की शुरुआत हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बहस की अगुवाई करते हुए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की सफलता को रेखांकित किया और सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर जोर दिया। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में बताया कि यह ऑपरेशन 7 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।

LOKSABHA OPERATION SINDOOR
LOKSABHA OPERATION SINDOOR

LOKSABHA OPERATION SINDOOR: राजनाथ बोले- ऑपरेशन केवल 22 मिनट में पूरा किया गया

वाबी कार्रवाई के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें 100 से अधिक आतंकी, उनके प्रशिक्षक और हैंडलर मारे गए। राजनाथ सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन केवल 22 मिनट में पूरा किया गया, जिसमें सात आतंकी शिविर पूरी तरह तबाह कर दिए गए। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ‘गैर-वृद्धिकारी’ (Non-Escalatory) था, जिसका मकसद केवल आतंकियों को निशाना बनाना था, किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाना।

रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन को 10 मई को इसलिए विराम दिया गया क्योंकि इसके राजनीतिक और सैन्य उद्देश्य पूरे हो चुके थे, और यह फैसला किसी बाहरी दबाव के तहत नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क कर युद्धविराम की पेशकश की, जिसे हमने भारत की शर्तों पर स्वीकार किया, लेकिन साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया कि भविष्य में किसी भी दुस्साहस पर फिर से कार्रवाई की जाएगी।

LOKSABHA OPERATION SINDOOR
LOKSABHA OPERATION SINDOOR

सरकार और विपक्ष आमने-सामने

वहीं, विपक्ष ने इस बहस के दौरान सरकार से खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक पर सवाल किए। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पूछा कि पाकिस्तान से आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे और हमला कैसे हुआ। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस दावे पर भी स्पष्टीकरण मांगा जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का श्रेय लिया था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ट्रम्प ने 25 बार यह दावा किया है, तो प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे?

LOKSABHA OPERATION SINDOOR
LOKSABHA OPERATION SINDOOR

बहस से पहले लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) की चर्चा की मांग पर अड़ा रहा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर ऑपरेशन सिंदूर से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी की लाइन से हटते हुए इस बहस में शामिल होने से मना कर दिया।

लोकसभा में यह बहस आज देर रात तक 16 घंटे चलेगी, जबकि राज्यसभा में इसी मुद्दे पर मंगलवार, 29 जुलाई को 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी। विपक्ष ने इस दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की है, वहीं सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया जाएगा।(LOKSABHA OPERATION SINDOOR)

ये भी पढिए-

PARLIAMENT MONSOON SESSION
PARLIAMENT MONSOON SESSION

संसद का मॉनसून सत्र 2025 शुरू, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, पीएम मोदी ने दिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जोर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.