Home अल्मोड़ा लीसा ठेकेदार की दादागिरी : मासूम बच्चों को घर से बुलाकर सिर...

लीसा ठेकेदार की दादागिरी : मासूम बच्चों को घर से बुलाकर सिर में उड़ेला लीसा, वीडियो वायरल

0

अल्मोड़ा (हिमांशु लटवाल): उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की स्याल्दे तहसील से मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने जंगल से कुछ लीसे के गमलों को गिरा दिया था, जिसके बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने सजा के तौर पर इन मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बच्चों को जंगल में लाइन से खड़ा किया गया है और उनसे सिर में लीसा डालने के लिये जबरदस्ती की जा रही है।

https://youtu.be/ArGJEReiZ_c
leesa 000 1

यह वायरल वीडियो अल्मोड़ा जिले की स्याल्दे तहसील की ग्राम पंचायत टिटरी ग्राम गुरना के बच्चो का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा ग्राम चोना के जंगल में लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा यह अमानवीय कृत्य किया गया। घर से बुलाकर बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया गया।

Exit mobile version