/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Latest Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार खराब मौसम से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। देहरादून समेत कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में घने बादल छाए रहे, जिससे ठंड और बढ़ गई। वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश का सिलसिला जारी रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भी भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों में पहली बार पश्चिमी विक्षोभ इतनी तेजी से सक्रिय हुआ है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में बीते 24 घंटे में तापमान में 12.3 डिग्री की गिरावट देखी गई। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, वहीं गुरुवार को यह घटकर 16.7 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से आठ डिग्री कम है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में रह रहे लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.