पिथौरागढ़ में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर बड़ा हादसा, पोकलैंड मशीन सहित ऑपरेटर खाई में गिरा

0
12
LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT
LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: पिथौरागढ़ में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर एलागाड़ में काम के दौरान मलबा आने से एक पोकलैंड ऑपरेटर सहित 50 मीटर गहरी खाई (LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT) में जा गिरा। हादसे में ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलने पर 11 वाहिनी एसएसबी के जवान, तहसीलदार, पुलिस, हिलवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को रेस्क्यू कर धारचूला अस्पताल पहुंचाया।

LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT
LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT

LATEST PITHORAGARH POCLAIN ACCIDENT : दोनों तरफ से सड़क बंद

आज सुबह टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर सुबह 6 बजकर 18 मिनट में एलागाड़ के पास एनएचपीसी से करीब 100 मीटर आगे हिलवेज कंपनी के ऑपरेटर मलबा सफाई का काम कर रहा है। लेकिन ऊपर से मलबा गिरने के कारण पोकलैंड ऑपरेटर श्यामलाल (28) निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सड़क का कार्य फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिस कारण आदि कैलाश जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग दोनों तरफ फंसे हुए है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज