Home Crime देहरादून पुलिस की कार्यवाई में ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 172 ग्राम अवैध स्मैक...

देहरादून पुलिस की कार्यवाई में ड्रग पैडलर गिरफ्तार, 172 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

0
LATEST DEHARDUN CRIME NEWS

DEVBHOOMI NEWS DESK: देहरादून में सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के के खिलाफ कार्यवाई (LATEST DEHARDUN CRIME NEWS) की गई है। सेलाकुई में सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बीते रविवार को एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर वाजिद (45) पुत्र अख्तर (निवासी ग्राम खुजनावर, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर) के पास से 172 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। अब अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

LATEST DEHARDUN CRIME NEWS
UTTARAKHAND ELECTION LATEST DEHARDUN CRIME NEWSRESULT – 1
LATEST DEHARDUN CRIME NEWS: इंडस्ट्रियल एरिया और शैक्षिक संस्थानों में करता था सप्लाई

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वो सहारनपुर का रहने वाला हैं। वो अपने बरेली निवासी रिश्तेदार इंतजार से कम दामों पर स्मैक खरीदकर लाता है और देहरादून में इंडस्ट्रियल एरिया तथा शैक्षिक संस्थानों के आसपास जाकर फुटकर दामों पर बेचता है। देहरादून पुलिस ने अभियुक्त को करीब 51 लाख रुपये कीमत की 172 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कार्यवाई करने वाली टीम में  उप निरीक्षक शैंकी कुमार थाना अध्यक्ष सेलाकुई,  म0उ0नि0 बबीता रावत, कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी आदि पुलिसकर्मी शामिल थे। इसके अलावा लोकजीत सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून) और रीना राठौर (क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर जनपद देहरादून) पर्यवेक्षण अधिकारी रहे।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version