कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड में पुलिस पर रिश्वत देने का आरोप, तृणमूल ने विपक्ष पर साधा निशाना

RG KAR MEDICAL COLLEGERG KAR MEDICAL COLLEGE

NATIONAL NEWS: कोलकाता के RG KAR MEDICAL COLLEGE में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के माता-पिता के गंभीर आरोपों को लेकर भारी विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस ने आज विपक्ष पर “गिद्ध की राजनीति” करने का आरोप लगाया और दोहराया कि फर्जी कहानियां गढ़ी जा रही हैं।

राज्य मंत्री शशि पांजा ने मीडिया से कहा “एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि पुलिस ने माता-पिता को मामले को दबाने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी। दूसरे वीडियो में माता-पिता ने कहा है कि यह आरोप झूठा है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं। वे हताश हैं। यहां कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीतिक दलों को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।” (RG KAR MEDICAL COLLEGE)

ये भी पढिए-

Badrinath MLA Lakhpat Butola
Badrinath MLA Lakhpat Butola

लखपत बुटोला नहीं लेंगे 6 महीने तक बढ़े हुए वेतन और भत्ते, जानें क्या है कारण?

RG KAR MEDICAL COLLEGE: पुलिस ने पैसे देने की कोशिश की थी? 

कल 31 वर्षीय डॉक्टर के माता-पिता द्वारा मीडिया को यह बताने के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया है कि जब उनकी बेटी का शव अभी उनके घर पर था, तब पुलिस ने उन्हें पैसे देने की पेशकश की थी। यह स्पष्ट नहीं है कि यह पैसा मुआवजे के रूप में दिया गया था या नहीं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज