मार्गदर्शक के रूप में सदैव हमारे बीच रहेंगी लता जी: प्रीतम भरतवाण

0
143

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखण्ड फिल्म टेलिविजन एण्ड रेडियो एसोशिएशन (उफ्तारा) व उत्तरांचल प्रेस क्लब के सयुंक्त तत्वावधान में स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर की शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा उफ्तारा व प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों व सदस्यगणों सहित उत्तराखण्ड फिल्म से जुडे़ तमाम लोगों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण ने लता को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि लता जी पूरे विश्व की मार्गदर्शक के रूप में सदैव हमारे बीच रहेंगीं। वहीं, निर्देशक अनुज जोशी ने लता जी के द्वारा गाये गीत (मन भर मैगे मेरो) का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी बोली भाषा भी लता जी की पवित्र आवाज से परिपूर्ण हो गयी। अपने सम्बोधन में प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल ने लता जी के दिये हुए विश्व रूपी योगदान की सराहना के साथ ही उनके द्वारा किये गये संगीत जगत के उत्थान को पूरे भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा बताया। सभा को सम्बोधित करते हुए निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने इसे देश की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि लता जी भले शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों किंतु उनके गीत हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।

YOU MAY ALSO LIKE

कार्यक्रम का संचालन उफ्तारा संयोजक चन्द्रवीर गायत्री ने किया। सभा को संबोधित करने वाले लोगों में उफ्तारा के अध्यक्ष गंभीर सिंह जयाड़ा, उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल, उफ्तारा के महासचिव अमरदीप गोदियाल, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी के साथ ही बृजेश भट्ट, रमेश नौडियाल, दीपक नौटियाल, मनमोहन लखेड़ा, सेवा सिंह मठारू, प्रमोद बेंजवाल, गोकूल पंवार, गोपाल थापा, संतोष जोशी, गोकुल पंवार, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल, दीपक बड़थ्वाल, दीपक उपाध्याय, सतेन्द्र बडथ्वाल आदि मौजूद थे।

ollow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here