/ Oct 01, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

ऋषिकेश में लग गया लैंबॉर्गिनी का मेला, पहाड़ों की सैर पर निकले 85 ड्राइवर

LAMBORGHINI GIRO 2024: हाल ही में संपन्न हुए लैंबॉर्गिनी GIRO ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम ने उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। 26 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 29 सितंबर को समाप्त हुआ। इस दौरान, 85 से अधिक लैंबॉर्गिनी कारों का एक शानदार काफिला दिल्ली से निकलकर उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार पहुंचा।

यहाँ देखिए पूरा विडिओ 

LAMBORGHINI GIRO 2024
LAMBORGHINI GIRO 2024

LAMBORGHINI GIRO 2024: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया जोरदार स्वागत

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर 27 सितंबर को ऋषिकेश में पहुंचे इन लैंबॉर्गिनी मालिकों का उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने इस आयोजन को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, स्वादिष्ट भोजन और खूबसूरत हस्तशिल्प से रूबरू कराने का एक अनूठा अवसर बताया।

LAMBORGHINI GIRO 2024
LAMBORGHINI GIRO 2024

कार्यक्रम के अंतिम दिन, 29 सितंबर को लैंबॉर्गिनी मालिकों ने मसूरी के मनोरम दृश्यों का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर लुत्फ उठाया। लैंबॉर्गिनी GIRO ग्राहक ड्राइव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कार मालिकों को भारत की विविधता और सुंदरता से रूबरू कराना। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को इस कार्यक्रम के माध्यम से एक वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया है।

ये भी पढिए- महाराष्ट्र सरकार ने देशी गाय को दिया राज्यमाता का दर्जा, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.