Home Crime अब ‘‘तीसरी आंख’’ की नजर में रहेगा लालकुआं, चारों तरफ लगे सीसीटीवी...

अब ‘‘तीसरी आंख’’ की नजर में रहेगा लालकुआं, चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे

0

पूर्व विधायक ने दिए हैं 10 सीसीटीवी कैमरे, हर तरफ रहेगी तीसरी आंख की नजर

लालकुआं (योगेश दुम्का): नैनीताल जनपद के लालकुआं इलाके को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। इससे पुलिस को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है। आस-पास जंगल होने के कारण चोरी आदि की घटनाओं के साथ हर ओर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। नैनीताल जनपद का लाल कुआं क्षेत्र जंगल से सटा होने के कारण कई ग्रामीण इलाकों तक निगरानी कर पाना मुश्किल होता रहा है। साथ ही साथ लालकुआं में कई क्षेत्र संवेदनशील भी माने जाते हैं। यहां जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से पुलिस के लिए हर वक्त मौजूद रह पाना मुश्किल होता है। इसी वजह से लाल कुआं के लगभग सभी क्षेत्रों को पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है।

devbhoomi

लालकुआं कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उनके द्वारा हाल फिलहाल में 10 कैमरे जो कि पूर्व विधायक द्वारा मुहैया कराए गए थे, शहर के लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपराध को रोकने के लिए आज के समय में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका काफी अहम रहती है। इसलिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि लगभग सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भी जल्द से जल्द कैमरे लगाने की व्यवस्था हो जाए। जैसे बिंदुखता का क्षेत्र है। यह काफी फैला हुआ क्षेत्र है। ऐसे में उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई पूरी की जाए।

Exit mobile version