/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LAB ON WHEELS UTTARAKHAND: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैम्प कार्यालय से लैब ऑन व्हील्स योजना के तहत 9 मोबाइल साइंस लैब्स को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इन मोबाइल साइंस लैब्स में लगे विज्ञान मॉडल्स का अवलोकन भी किया। यह परियोजना उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के विद्यार्थियों तक विज्ञान को रोचक और व्यवहारिक तरीके से पहुंचाना है। इससे पहले, वर्ष 2023 में योजना के प्रथम चरण के तहत राज्य के चार जिलों—चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी—में मोबाइल साइंस लैब्स भेजी गई थीं।
यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने जानकारी दी कि प्रथम चरण की सफलता को देखते हुए अब द्वितीय चरण के अंतर्गत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में यह सुविधा पहुंचाई जा रही है। इन जिलों में भेजी गई मोबाइल साइंस लैब्स छात्रों को प्रयोगशाला, मॉडल्स, विज्ञान गतिविधियों और व्यवहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित जैसे विषयों को अधिक गहराई से समझने में मदद करेंगी। इस योजना के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को विज्ञान संचार गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव नितेश झा, साइंस सिटी के सलाहकार जी एस रौतेला, यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी पी उनियाल, परियोजना समन्वयक इंजीनियर जितेन्द्र कुमार, अमित पोखरियाल, विकास नौटियाल, पुनीत सिंह, और सहयोगी संस्था अगस्त्या इंटरनेशनल से अमित कुमार, अशोक सिंह, योगेश सहित कई अधिकारी और अतिथि मौजूद रहे। साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक—राम आश्रय चौहान, निधि, शिवानी कोहली, सीमा भंडारी, अभय शर्मा, सुमन गुप्ता और अनीता नेगी—तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग आज से, रजिस्ट्रेशन के लिए खुलेंगे 60 ऑफलाइन काउंटर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.