/ Jul 16, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LA OLYMPICS CRICKET SCHEDULE: लॉस एंजिल्स 2028 (LA28) ओलंपिक आयोजन समिति ने क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 तक आयोजित किया जाएगा और इसमें पुरुषों व महिलाओं की टीमें टी-20 प्रारूप में हिस्सा लेंगी। बता दें ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। क्रिकेट के अलावा LA28 ओलंपिक में पांच अन्य खेल भी शामिल किए गए हैं—बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस), और स्क्वैश। ये सभी खेल अपनी विशिष्टता और वैश्विक आकर्षण के लिए जाने जाते हैं।
क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जुलाई 2028 को होगी। महिला वर्ग का फाइनल 20 जुलाई को और पुरुष वर्ग का फाइनल 29 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले तेज और रोमांचक टी-20 फॉर्मेट में होंगे। इस प्रतिस्पर्धा में पुरुष और महिला वर्ग की छह-छह टीमें भाग लेंगी, जिनमें कुल 180 खिलाड़ी (90 पुरुष व 90 महिला) होंगे। हर टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। सभी मुकाबले लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पोमोना के फेयरप्लेक्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह स्टेडियम विशेष रूप से इस टूर्नामेंट के लिए अस्थायी रूप से तैयार किया जाएगा।
मैचों का आयोजन डबल-हेडर के रूप में किया जाएगा। स्थानीय समयानुसार पहले मुकाबले सुबह 9:00 बजे और दूसरा शाम 6:30 बजे शुरू होगा। भारतीय दर्शकों के लिए ये मैच रात 9:30 बजे और अगले दिन सुबह 7:00 बजे देखने को मिलेंगे। 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। अब तक ICC ने ओलंपिक क्रिकेट के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है। इस विषय पर अंतिम निर्णय 17 से 20 जुलाई 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वार्षिक बैठक में लिया जाएगा। इससे यह स्पष्ट होगा कि किन टीमों को ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलेगा।
क्रिकेट का ओलंपिक में पिछला और इकलौता प्रदर्शन वर्ष 1900 में पेरिस में हुआ था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की दो टीमों ने हिस्सा लिया था। यह दो दिवसीय टेस्ट मैच ग्रेट ब्रिटेन ने जीतकर स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से क्रिकेट ओलंपिक से बाहर रहा, लेकिन अब टी-20 फॉर्मेट के माध्यम से उसकी भव्य वापसी हो रही है। LA28 में क्रिकेट की मौजूदगी खेल को वैश्विक मंच पर लाने में मदद करेगी। खेल जगत में इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, खासकर तब, जब 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज ने संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप की मेज़बानी कर क्रिकेट की लोकप्रियता को नई दिशा दी थी।
वेस्टइंडीज ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर, 7 बल्लेबाज खाता भी न खोल सके
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.