/ Mar 29, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KUNAL KAMRA CONTROVERSY: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन नए केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई है, जबकि अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने की हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस कामरा को दो बार समन जारी कर चुकी है और उन्हें 31 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।
शुक्रवार को कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। उन्होंने दलील दी कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले से हैं और अगर मुंबई गए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं से जान का खतरा होने का दावा किया। अदालत ने कामरा को 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दे दी है। इस विवाद में मुंबई पुलिस ने 24 मार्च को कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके अलावा, 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर दर्ज हुई, जिन्होंने कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। इसी बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भी यूनिकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की, जहां कामरा ने अपना शो किया था।
मामला तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान एक गाने की पैरोडी पेश की थी, जिसमें बिना नाम लिए हुए महाराष्ट्र के एक नेता को ‘गद्दार’ कहा गया था। इसके अलावा उन्होंने शिवसेना और एनसीपी के विभाजन को लेकर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों में आक्रोश फैल गया। 23 मार्च की रात मुंबई के खार इलाके में मौजूद हैबिटेट कॉमेडी क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद भी कामरा ने अपनी टिप्पणियों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने व्यंग्य के लिए खेद प्रकट नहीं करेंगे।
इसी विवाद के बीच टी-सीरीज ने भी कुणाल कामरा को कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेज दिया। उन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म के मशहूर गाने ‘कहते हैं मुझको हवा हवाई…’ की पैरोडी बनाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा था। इसके बाद टी-सीरीज ने कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन को लेकर कानूनी नोटिस भेजा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पैरोडी और व्यंग्य फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं, इसलिए इस वीडियो को हटाना सही नहीं होगा।
कामरा के खिलाफ बढ़ते विवाद को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि पुलिस इस मामले में कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की जांच करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हास्य-व्यंग्य करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी के इशारे पर यह किया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हर एक्शन का एक रिएक्शन होता है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के वीडियो पर बवाल, मुंबई में मचा सियासी तूफान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.