केदारनाथ यात्रा से जिला पंचायत रुद्रप्रयाग मालामाल, चंद दिन में कमाये 1.50 करोड़ से ज्यादा

0
384

यात्रा के अभी 4 महीने शेष, उत्तराखंड ज़िला पंचायत की आय में हुआ इजाफा

रुद्रप्रयाग (नरेश भट्ट): उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रदालुओ ने विगत वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।इस वर्ष अकेले केदारधाम यात्रा की बात करे तो एक माह 23 दिन में देश विदेश से 8लाख चार हजार चार सौ दो यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इस बार यात्रियों की अत्यधिक संख्या आने से गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ पड़ाव तक सैकड़ो लोगो को रोजगार मिला। जहाँ एक ओर जिलाप्रशासन व जिला पंचायत की करोड़ो की आमदनी होने के आसार हैं। जो निजी घोड़ा, खच्चर, डंडी कंडी व दुकानदारों से भी प्रशासन को खासी आमदनी हुई है। रुद्रप्रयाग जिला पंचायत को एक माह 23 दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आय प्राप्त हो चुकी है।

zila panchayat rdp

केदारनाथ यात्रा से जिला पंचायत रुद्रप्रयाग मालामाल, चंद दिन में कमाये 1.50 करोड़ से ज्यादा

अभी यात्रा को 4 महीने शेष हैं यदि इसी प्रकार से यात्रा चलती रही तो विगत कई साल की यात्राओं की संख्या मिलाकर सारे रिकॉर्ड टूट जायेगे। पूर्व देखा जाए तो इस बार हर किसी को यात्रा से काम से लेकर लाभ मिला है।वही जिला पंचायत अपर मुख्य इस अधिकारी का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो विगत वर्षों जिला पंचायत को जो आय का नुकसान उठाना पड़ा उसे इस साल पूर्ण होने की संभावना हैअभी इन 1माह 23 दिन में जिलापंचायत को विभिन्न स्रोतों से लाइसेंस से 29 लाख 28000, व्यवस्था शुल्क डंडी- कंडी से 42 लाख,सोनप्रयाग पार्किंग से 64 लाख, सीतापुर पार्किंग से 900000 रोड साइड से 24 लाख की इनकम प्राप्त हुई है। कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ की आमदनी इस बार जिला पंचायत को अब प्राप्त हो चुकी है।