Home काम की खबर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: केदारनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी लगातार जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने (Kedarnath Yatra 2023) आज भी बर्फबारी की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बिगड़ते मौसम के कारण आज भी केदारनाथ यात्रा स्थगित रहेगी। इसके लिए ऋषिकेश, श्रीनगर से ही यात्रा को रोक दिया गया है। साथ ही यात्रियों से भी इसमें सहयोग की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Vidhansabha Scam
उत्तराखंड विधानसभा में अवैध नियुक्ति पर 30 जून को होगी अगली सुनवाई

Kedarnath Yatra 2023: मंगलवार को इतने यात्री गए केदारनाथ

पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि केदारनाथ में (Kedarnath Yatra 2023) भारी बर्फबारी के कारण वहां रहना मुश्किल है। इसलिए बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होने बताया कि सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका जाएगा। डीजीपी ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे फिलहाल 4 मई की सुबह तक कोई भी यात्रि केदारनाथ जाने का प्लान न बनाएं।

बताया जा रहा है कि सोनप्रयाग से मंगलवार सुबह 9000 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे।

ये भी पढ़ें:
बीच सड़क पर युवक ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ की हाथापाई, जानें क्या है मामला

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version