/ Apr 28, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KEDARNATH DOLI: केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भक्तिमय वातावरण में श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई। सेना के बैंड की मधुर भक्ति धुनों और श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों के बीच डोली का शुभ प्रस्थान हुआ। डोली आज अपने पहले पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद 29 अप्रैल को डोली सुबह गुप्तकाशी से फाटा के लिए प्रस्थान करेगी और वहां रात भर विश्राम करेगी।
30 अप्रैल को डोली फाटा से चलकर श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम होगा। एक मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम के मंदिर भंडार पहुंचेगी। इसके बाद दो मई को सुबह सात बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
भगवान शिव को समर्पित उत्तराखंड के पंचकेदार मंदिर, इस दिन से होगी यात्रा की शुरुआत
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.