Home काम की खबर धाम में अचानक बिगड़ी दो लोगों की तबीयत, प्रशासन अलर्ट

धाम में अचानक बिगड़ी दो लोगों की तबीयत, प्रशासन अलर्ट

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी इलाकों में चटक धूप खिली है तो वही पहाड़ी इलाको में मौसम का मिजाज (Kedarnath Dham 2023) बदला हुआ है। इसी के साथ इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि केदारनाथ में 2 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उनको हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

ये भी पढ़ें:
Avalanche Alert in Uttarakhand
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की एवलांच की चेतावनी

Kedarnath Dham 2023: लगातार हो रही बर्फबारी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले (Kedarnath Dham 2023) कई दिनों से बर्फबारी हो रही है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। कुछ ही दिन में केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे। ऐसे में प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों की तबीयत बिगड़ी है वह अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से फाटा पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। बता दें कि अब दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।

ये भी पढ़ें:
यहां फिर हुआ दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version