KBC Juniors में उत्तराखंड की धूम: पहाड़ की बेटी ने जीता सबका दिल

0
466
kbc junior with manya chamoli

Uttarakhand Devbhoomi Desk: गत सप्ताह सोनी टीवी पर प्रसारित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स’ के मंच पर ग्यारह वर्षीय मान्या चमोली ने सबका दिल जीत लिया। केबीसी जूनियर्स के मंच पर आई मान्या ने अपने ज्ञान से न सिर्फ अमिताभ बच्चन को (kbc junior with manya chamoli) बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया। साथ ही पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें:
doon university convocation 2022
राष्ट्रपति के हाथों डिग्री और मेडल पाकर खिले छात्रों के चेहरे

kbc junior with manya chamoli: मूल रूप से टिहरी ज़िले के निवासी

पच्चीस लाख का पुरस्कार जीतने के साथ साथ मान्य ने अपनी चुलबुली (kbc junior with manya chamoli) बातों से सभी का मन मोह लिया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मान्या की सूझ बूझ और समाज के प्रति विचारों से मंत्रमुग्ध हो गये। पंजाब में कार्यरत मान्या के पिता डॉ विनय चमोली मूल रूप से टिहरी ज़िले के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:
Dehradun smart city latest news
इस तरह राष्ट्रपति के सामने आते-आते बचा Smart city का सच

देहरादून के निकट श्यामपुर निवासी मान्या के दादा दादी तथा परदादी अपनी नातिन की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे भारतीय रेल से सेवानिव्रत मान्या के दादा श्री हर्षमणि चमोली ने बताया कि उन्हें मान्या के धनराशि जीतने से ज्यादा, उसकी परिपक्व व्यव्हार पर नाज है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.