/ Dec 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

कजाकिस्तान में अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 39 की मौत, 28 बचाए गए

KAZAKHSTAN PLANE CRASH: अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टाउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 28 लोग जीवित बच गए हैं। घायलों में 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की शुरुआत घने कोहरे के कारण हुई, जिसकी वजह से विमान का रूट बदलकर अक्टाउ की ओर डायवर्ट किया गया। विमान ने अक्टाउ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

KAZAKHSTAN PLANE CRASH
KAZAKHSTAN PLANE CRASH

KAZAKHSTAN PLANE CRASH का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विमान के गिरने का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान तेजी से ऊंचाई खोते हुए नाक के बल जमीन पर गिरा और आग का गोला बन गया। यह विमान एम्ब्रेयर 190 मॉडल का था और अज़रबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज़नी शहर जा रहा था। विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें 5 क्रू मेंबर शामिल थे। दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए 150 से अधिक बचावकर्मियों और 45 उपकरणों को मौके पर तैनात किया गया।

ये भी पढिए-

BHIMTAL BUS ACCIDENT
BHIMTAL BUS ACCIDENT

भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, 25 से अधिक लोग थे बस में सवार

कजाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का कारण पक्षियों का झुंड विमान से टकराना हो सकता है, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि पायलटों ने विमान को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन विफल रहे। दुर्घटना स्थल हवाई अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर है।(KAZAKHSTAN PLANE CRASH)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.