/ Sep 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KASHMIR KULGAM ENCOUNTER: कश्मीर के कुलगाम जिले में आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और एक एएसपी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में अभी भी दो-तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस ने शनिवार सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस मुठभेड़ की जानकारी दी। पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से आदिगाम में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
दूसरी ओर, पुलवामा में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे थे और आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने खुलासा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी आतंकी ने जेल में एक ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से कई युवाओं की पहचान की थी और उन्हें आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था। इन युवाओं को आतंकी हमलों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था और उन्हें हथियार और विस्फोटक भी दिए गए थे।
(KASHMIR KULGAM ENCOUNTER)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.