/ Dec 25, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KARNATAKA BUS ACCIDENT: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। नेशनल हाईवे-48 पर हिरियूर तालुक के पास एक तेज रफ्तार स्लीपर बस और लॉरी (कंटेनर ट्रक) के बीच हुई भीषण भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई। इस खौफनाक हादसे में बस में सवार 10 से ज्यादा लोगों के जिंदा जलने की खबर है। आग इतनी भयानक थी कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि, मरने वालों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

यह हादसा रात के करीब 2:30 बजे हुआ, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। जानकारी के मुताबिक, यह प्राइवेट बस ‘सीबर्ड ट्रांसपोर्ट’ कंपनी की थी और बेंगलुरु से गोकर्ण की तरफ जा रही थी। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार लॉरी (कंटेनर ट्रक) अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रही बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लॉरी सीधे बस के डीजल टैंक से टकराई, जिसके कारण एक जोरदार धमाका हुआ। चूंकि उस समय यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें भागने या खुद को बचाने का जरा भी समय नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि बस में आग लगते ही बस के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं, दूसरी तरफ टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बस में सवार कई अन्य यात्रियों ने भी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कई दुर्भाग्यशाली लोग अंदर ही फंस गए। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में करीब 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो यात्रियों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। एक अन्य व्यक्ति की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है।

इस हादसे का एक अहम चश्मदीद गवाह भी सामने आया है, जो उस वक्त उसी रास्ते से गुजर रहा था। दरअसल, हादसे के वक्त एक स्कूल बस भी वहां से गुजर रही थी, जो बेंगलुरु से दांडेली जा रही थी। स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि लॉरी अचानक डिवाइडर पार करके आई और स्लीपर बस से टकरा गई। टक्कर के बाद स्लीपर बस अनियंत्रित होकर उनकी स्कूल बस से भी टकराई, लेकिन स्कूल बस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ लिया और सड़क से नीचे उतार दिया। इस वजह से स्कूल बस में सवार बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वे बाल-बाल बच गए।
चश्मदीद ने बताया कि टक्कर के बाद स्लीपर बस के अंदर से यात्रियों के चिल्लाने और मदद की गुहार लगाने की आवाजें आ रही थीं। लेकिन डीजल टैंक में हुए धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उन्होंने और अन्य लोगों ने कुछ यात्रियों की मदद करने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार छा गया, जिसे काफी दूर से देखा जा सकता था।

हादसा इतना भीषण था कि शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिसके कारण उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों की शिनाख्त के लिए अब डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे। इस डेटा की मदद से पुलिस को यात्रियों के फोन नंबर मिल गए हैं और अब उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। आईजीपी बीआर रविकांत गौड़ा ने यह भी बताया कि अभी तीन लोग लापता हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जीवित हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।(KARNATAKA BUS ACCIDENT)

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी घटना पर शोक जताते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि ट्रक का ओवरस्पीड होना और डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आना ही इस भीषण दुर्घटना का मुख्य कारण बना। पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर का बयान भी दर्ज करने की बात कही है, क्योंकि वह इस घटना का सबसे महत्वपूर्ण गवाह है।(KARNATAKA BUS ACCIDENT)

जैसलमेर में भीषण अग्निकांड, एसी स्लीपर बस में लगी आग से मचा हाहाकार, 40 लोग थे सवार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.