Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 यहां कार्मिकों को चार दिन तक दिया जा रहा मतदान पूर्व प्रशिक्षण

यहां कार्मिकों को चार दिन तक दिया जा रहा मतदान पूर्व प्रशिक्षण

0

पिथौरागढ़ (संवाददाता): आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पिथौरागढ़ जनपद की चारों विधानसभा के कार्मिकों का लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे रेंडमाइजेशन के बाद मतदान प्रशिक्षण शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण मे कार्मिकों को चुनाव आयोग के दिशा निर्दशो के आधार पर मतदान करवाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

YOU MAY ALSO LIKE

डीएम आशीष चैहान ने बताया हमने प्रजाइटिंग आफिसर, पोलिंग आँफिसर वन की ट्रेनिंग शुरू की है। फस्र्ट रेंडेमाइजेशन कम्पलीट करने के बाद,वन थर्टि परशेंट जो सीटें होती हैं, उनको ईवीएम, वीपीपैड, प्लस परजाइटिंग आँफिसर की जो भी ड्यूटी रोल और रिस्पांसिबिलिटी होती है, इसके साथ ही मतदान दल की जो रोल और रिस्पांसिबिलिटी होती है, उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण चार दिन तक चलेगा।

matdan3

Exit mobile version