Home देहरादून दून सीएमओ ने 11 अस्पतालों को भेजा नोटिस, टीकाकरण भी रोका

दून सीएमओ ने 11 अस्पतालों को भेजा नोटिस, टीकाकरण भी रोका

0

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): देहरादून में कोरोना टीकाकरण के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी सामने आई है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए कोविड व अन्य टीकों के बदले लोगों से कुछ अस्पतालों ने रुपये वसूले हैं। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने ग्यारह प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस भेजकर वहां टीकाकरण पर रोक लगा दी। साथ ही दो दिन के भीतर जवाब तलब कर लिया है। इनमें शहर के कई नामी अस्पताल भी शामिल हैं।

सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती की ओर से यह नोटिस भेजा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को जब शिकायत प्राप्त हुई तो उसके बाद तत्काल प्रभाव से ही इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है जिसके जवाब में अस्पतालों की तरफ से कहा गया है कि जो जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है वह पूर्णतया सत्य नहीं है यह एक सिर्फ झूठी अफवाह है। वहीं सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि इस बाबत सभी निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि भविष्य में अगर इस तरह के वाकये सामने आते हैं तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version