Home पिथौरागढ़ डीएम ने पीपीई किट पहन जाना कोरोना मरीजों का हाल, वाईफाई सुविधा...

डीएम ने पीपीई किट पहन जाना कोरोना मरीजों का हाल, वाईफाई सुविधा मुफ्त दिलाई

0
dm pth000
आशीष चौहान, जिलाधिकारी , पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ (संवाददाता): कोरोना पाँजिटिव मरीजों की जनपद मे लगातार बढ़ रही संख्या के साथ अब जिला अस्पताल मे आइसोलेट होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खुद जिला अधिकारी ने पीपीई किट पहन कोविड सेंट्रो वार्ड का किया मौका मुआयना किया। कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ, बेहतर भोजन, के साथ मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में आइसोलेट मरीजों को वाई- फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पहल की है।

आशीष चौहान जिलाधिकारी ने बताया हम रोजाना मीटिंग करते है जिसमें सीबीसी के लोग मुझे डेली अपना एक्शन प्लान मुझे बताते है।पाँजिटिव लोगों के बारे मे एक एनालिसिस हम करते है उस पर डिस्कशन होता है।उसके बाद कोविड वाड्रा मे कुछ एक शिकायत थी,उसे जाकर हमने इन्सपेक्ट किया, और वंहा पर कूछ एक फैसलिसटी बढ़ाने की कोशिश कर रहै है। उनके मौराल,और मोटिवेशन को हाई रखने के लिए वाईफाई जोन दे रहै जिससे लोगों का मनोबल कम न हो। सेकेन्डीली हम वंहा पर आपदा कन्ट्रोल जिसमें मेरा नंबर वंहा पर रहेगा ताकि खाने ,स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा मे कोई समस्या हो तो सीधे हमें सूचना दे सकेंगे।

Exit mobile version