कन्या गुरुकुल परिसर में लगाए विभिन्न प्रजाति के पौधे, प्रकृति के संरक्षण के प्रति किया सचेत

0
339

देहरादून, ब्यूरो। कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवम पुरातत्व विभाग ने आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ, अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं सिविल डिफेंस सोसाइटी के साथ मिलकर किया गया। इस दौरान कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून के विभिन्न विभागों की शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। इस उपलक्ष्य पर परिसर की समन्वयक प्रो रेणु शुक्ला ने कहा कि आज की बदलती भौगोलिक परिस्थिति में हमे प्रकृति के संरक्षण के प्रति सचेत होना होगा और प्रकृति के संवर्धन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। तभी हम भावी पीढ़ियों को सही प्राकृतिक माहौल दे पाएंगे।

kanya gurukul 2

कन्या गुरुकुल परिसर में लगाए विभिन्न प्रजाति के पौधे, प्रकृति के संरक्षण के प्रति किया सचेत

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के समन्वयक रविंद्र ने इस दौरान बताया कि उनकी संस्था जन जागरूकता के कार्यों में शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर हमेशा कार्य करती रहती है। इस अभियान में प्रो हेमलता, प्रो निपुर, डॉ हेमन,डॉ सविता,डॉ बबिता,डॉ निशा,डॉ रचना,डॉ अंजू लता, डॉ रेखा, डॉ सुनीति, डॉ संयोगिता, दीपिका, मंथा, बहादुर लाल, मुन्ना लाल, बच्चू लाल, मंहेद्र, डॉ अर्चना डिमरी आदि शामिल रहे।

kanya gurukul