देहरादून, ब्यूरो। लंबे समय से चर्चाओं में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में हर दिन गिरफ्तारियां हो रही हैं। एसटीएफ की रडार पर रहे उत्तरकाशी के मोरी ब्लाॅक के नैटवाड़ इंटर काॅलेज में तैनात देहरादून निवासी शिक्षक को अब अरेस्ट किया है। आरोपी शिक्षक ने नकल मामले में कई और राज एसटीएफ को बताए हैं। एसटीएफ कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। पेपर लीक मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी हो चुकी है। नकल मामले के तार अब यूपी के कई जिलों से भी जुड़े बताए जा रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही पुलिस की कुछ टीमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रवाना की जाएंगी।

बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में नकल करने वाले और नकल करवाने वाले माफिया पर नकेल कस रही है। 2021 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती परीक्षा धांधली में आज एसटीएफ ने उत्तरकाशी के मोरी ब्लाॅक के नैटवाड़ राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर चैक देहरादून को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार करने के बाद पुख्ता सबूतों के साथ आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई राज उगले हैं। नकल माफिया के तार अब उत्तर प्रदेश से जुड़े बताए जा रहे हैं। जल्द ही एसटीएफ की कुछ टीमों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जा रहा है। उत्तरकाशी के सीमांत मोरी ब्लॉक में इस भर्ती परीक्षा में करीब 80 युवाओं का चयन होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। इस मामले में एक भाजपा नेता और एक भाजपा नेत्री का नाम लंबे समय से चर्चाओं में है। जल्द एसटीएफ नकल माफिया के और अभ्यर्थियों और नकल माफिया तक पहुंच सकती है। यूपी के कई जिलों में एसटीएफ अपनी टीम रवाना कर रही है।