रविवार को 26 तो सोमवार को अब तक 11 कांवड़ियों की बाइक जलकर हुई खाक

हरिद्वार ब्यूरो- हरिद्वार कांवड़ मेले में कांवड़ियों की बाइक में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी चंडी घाट चौक के पास पार्किंग में एक साथ 10 बाइक पर आग लग गई। बहादराबाद में भी एक कांवड़ यात्री की बाइक पर आग लग गई। इन दोनों ही घटनाओं में किसी तरह जान का नुकसान नहीं हुआ। रविवार को भी कांवड़ मेले में 26 बाइक पर आग लग गई थी।

हरिद्वार में एक बार कांवड़ यात्रियों की बाइक में आग लगने की घटना सामने आई है। आज चंडी घाट चौक के पास पार्किंग में खड़े एक दुपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। ये आग इतनी तेजी से फैली कि देखते- देखते कई वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को फोन किया गया। लेकिन मार्ग में जाम होने के कारण दमकल का वाहन भी समय पर नहीं पहुंच पाया। जब तक यहां आग पर काबू पाया जाता तब तक तो यहां खड़ी 10 बाइक जलकर खाक हो गई। वहीं बहादराबाद में पतंजलि से आगे एक कांवड़ यात्री की बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई। तभी वहां चेतक पुलिस में तैनात कांस्टेबल विपिन सकलानी और सौरव वहां पहुंचे। उन्होंने पास के पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर से इस आग को बुझाया। वहीं रविवार को ओम पुल के पास भी कांवड़ यात्रियों की बाइक में आग लग गई थी। यहां तेज धूप और गर्मी के कारण एक बाइक पर आग लगी और उसके बाद उस आग ने 26 बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही इस अग्निकांड में किसी कांवड़िये को जान से हाथ नहीं धोना पड़ा।

रविवार को 26 तो सोमवार को अब तक 11 कांवड़ियों की बाइक जलकर हुई खाक