/ Feb 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

कनप्पा का नया पोस्टर जारी, रुद्र के रोल में दिखेंगे प्रभास, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

KANNAPPA: टॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म ‘कनप्पा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, और इसके हर नए पोस्टर और अपडेट के साथ दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। निर्माताओं ने हाल ही में प्रभास का पहला लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह रुद्र के रूप में नजर आ रहे हैं। प्रभास फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे और उन्होंने साधु के रूप में केसरिया रंग का चोला पहना हुआ है, जो उनके किरदार को और भी प्रभावशाली बना रहा है। कुछ दिन पहले अक्षय कुमार का भी फिल्म ‘कनप्पा’ से फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं।

KANNAPPA
KANNAPPA

इस दिन रिलीज होगी KANNAPPA

फिल्म की रिलीज़ की तारीख 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है, और इसके अलावा फिल्म में मोहान बाबू, मोहनलाल, सरथकुमार, अर्पित रंका, प्रीति मुखुंदन और विश्णु मांचू की बेटियां, आरियाना और विवियाना मांचू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। ‘कनप्पा’ का निर्माण 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और आवा एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, और फिल्म का संगीत स्टीफन देवासी और मणि शर्मा की जोड़ी द्वारा तैयार किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भगवान शिव और उनके भक्त कनप्पा के बीच की भक्ति पर आधारित है, जो दर्शकों को एक भव्य और प्रेरणादायक अनुभव देने वाली है।

ये भी पढिए-

GRAMMY AWARDS
GRAMMY AWARDS

बेयोंसे और केंड्रिक लैमर के नाम रहा 67वाँ ग्रैमी अवार्ड्स, ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.