Home चमोली जंगल की आग से धू-धू कर जले इस इंटर काॅलेज के तीन...

जंगल की आग से धू-धू कर जले इस इंटर काॅलेज के तीन कमरे, फर्नीचर भी खाक

0

जंगल की आग से राजकीय इंटर कॉलेज केदारुखाल के तीन कमरे जलकर राख

चमोली (पुष्कर सिंह नेगी): उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगलों में लगी भीषण आग थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन जगह-जगह वनों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। जंगल तो जंगल इस आग से इंसानी बस्तियों को भी खतरा होने लगा है। विगत दिनों कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद में कई पक्की छानियां और गोदाम जलकर राख हो गए थे। वहीं, अब ऐसी ही खबर चमोली जनपद से सामने आ रही है। यहां केदारुखाल के जंगल में कई दिनों से धधक रही आग देर रात राजकीय इंटर कॉलेज केदारुखाल तक पहुंच गई। आग के कारण राजकीय इंटर काॅलेज केदारुखाल के तीन कमरे जलकर राख हो गए। इंटर काॅलेज के इन कमरों में रखा फर्नीचर, ब्लैकबोर्ड आदि जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पूरा इंटर काॅलेज इस आग से जलकर खाक हो सकता था।

intercollege me aag

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शाह ने बताया कि जंगल में लगी आग मंगलवार रात करीब 12 बजे विद्यालय के पीछे पहुँच गई। जिसे ग्रामीणों द्वारा बूझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना असंभव था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग और प्रधानाचार्य को दी गई। सुबह भी विद्यालय के स्टाफ और ग्रामिणों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था। दूसरी ओर केदारुखाल के जंगल की आग पर अभी तक काबू नहीं जा सका है।

Exit mobile version