/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JK KUPWARA TERRORIST ENCOUNTER: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। गुगलधार इलाके में नियंत्रण रेखा के पास, सेना और पुलिस ने मिलकर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। शुक्रवार को सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है, जो यह दर्शाता है कि आतंकवादी बड़ी साजिश रच रहे थे। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी छिपा न हो।
राज्य के किश्तवाड़ जिले में भी शुक्रवार को ही गोलीबारी की खबर सामने आई थी। चतरू गांव में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अलावा, कठुआ जिले में भी हाल ही में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था। यह घटना 28 सितंबर को बिलावर तहसील के कोग-मंडली इलाके में हुई थी। इस मुठभेड़ में दूसरे दिन एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया था।
हरियाणा में आज हो रहा है मतदान, 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.