/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड, 10 नवजातों की मौत से मचा हड़कंप

JHANSI MEDICAL COLLEGE FIRE : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की जान चली गई। इस हादसे में समय रहते बचाव कार्य शुरू होने से 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ, जब SNCU में रखे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण स्पार्किंग हुई। देखते ही देखते वहां धमाका हुआ और आग तेजी से पूरे वार्ड में फैल गई।

JHANSI MEDICAL COLLEGE FIRE
JHANSI MEDICAL COLLEGE FIRE

JHANSI MEDICAL COLLEGE FIRE: दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खिड़कियां तोड़कर पानी की बौछारें मारते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए सेना को भी बुलाया गया। जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग से बचाव के उपकरण सही स्थिति में नहीं थे।

ये भी पढिए-

KARTIK PURNIMA
KARTIK PURNIMA

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि हादसे में अपनी जान गंवाने वाले नवजात बच्चों के माता-पिता को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ ही, इस हादसे में घायल हुए बच्चों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये की मदद दी जाएगी।(JHANSI MEDICAL COLLEGE FIRE )

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.