/ Nov 07, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में शामिल, इतना रखा है बेस प्राइस

JAMES ANDERSON IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में आईपीएल 2025 के ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है।  इस साल आईपीएल के ऑक्शन में कुछ प्रमुख खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं, जिनमें से एक हैं इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन

JAMES ANDERSON IPL
JAMES ANDERSON IPL

JAMES ANDERSON IPL ने इतना रखा है बेस प्राइस 

पिछले 13 सालों में जेम्स एंडरसन ने कभी आईपीएल में भाग लेने के लिए अपना नाम नहीं दिया था। आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। उन्होंने अपनी यह कदम तब उठाया है, जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और वर्तमान में वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

JAMES ANDERSON IPL
JAMES ANDERSON IPL

उन्होंने आखिरी बार 2011 और 2012 में आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों बार उन्हें किसी भी फ्रेंचाइज़ी द्वारा खरीदा नहीं गया था। अब जबकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने आईपीएल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का फैसला किया है। यदि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जेम्स एंडरसन को कोई फ्रेंचाइज़ी खरीदती है, तो वह एक नया इतिहास रच सकते हैं। 42 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढिए-

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

24 और 25 नवम्बर को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, इन खिलाड़ियों की होने वाली है चांदी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.