Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जिंदा जहूर को घोषित कर दिया मृत, वोट न दे पाने के...

जिंदा जहूर को घोषित कर दिया मृत, वोट न दे पाने के कारण हुए मायूस…

0

हरिद्वार (अरुण कश्यप): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान कई लोगों के मतदाता सूची से ही नाम गायब हैं तो कई जिंदा लोगों को ही मृत दर्शा दिया गया है। ऐसे में कई लोग मतदान स्थल पर आने के बाद मायूस होकर घर वापस लौट रहे हैं। पांच बजे तक हरिद्वार जनपद में सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान हो चुका है। ऐसे में हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसमें जिंदा व्यक्ति को ही निर्वाचन आयोग की ओर से मृत घोषित कर दिया गया है।

YOU MAY ALSO LIKE

devbhoomi

मंगलौर विधानसभा सीट पर वोटिंग के लिए पहुंचे जहूर अहमद को सरकारी मुलाजिमों ने कागजों में मृत घोषित कर दिया, जबकि वह अच्छे-खासे हैं और जीवित हैं। वह बता रहे हैं कि कागजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। ऐसे कई लोग होंगे जिनका या तो मतदाता सूची से नाम गायब है या उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। कई लोग अपना नाम मतदाता सूची से गायब होने पर हंगामा भी कर रहे हैं। हरिद्वार जनपद में लोगों की मतदान को लेकर जागरूकता अच्छी बात है, लेकिन यहां सरकारी मुलाजिम ही जिंदा व्यक्तियों को मुर्दा घोषित कर रहे हैं। आप भी देखिए वोट न दे पाने के कारण क्या कह रहे हैं मंगलौर विधानसभा के जहूर अहमद….

जिंदा जहूर को घोषित कर दिया मृत, वोट न दे पाने के कारण हुए मायूस…

https://devbhoominews.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Video-2022-02-14-at-5.53.31-PM.mp4

Exit mobile version