Home देश जाम ने रुलाया, सूरज ने तपाया..एक घंटे में हो रहा एक किमी...

जाम ने रुलाया, सूरज ने तपाया..एक घंटे में हो रहा एक किमी सफर, सारी व्यवस्थाएं फेल

0

हरिद्वार (अरुण कश्यप): उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इंतजामों को लेकर सरकार ने जो दावे किए थे, वो सभी फेल होते नजर आ रहे है। वीकेंड पर हरिद्वार में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से पुलिस और प्रशासन की ट्रैफिक को लेकर बनाई गई सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर भी लोग वीकेंड के साथ ही तीर्थाटन के लिए भी पहुंच रहे हैं। एक किलोमीटर में हरिद्वार में एक ही किमी का सफर तय हो पा रहा है। ऐसे में जाम जहां लोगों को रूला रहा है वहीं सूरज की तेज किरणों से लोग गर्मी में तप रहे हैं। गाड़ी में अगर एसी नहीं है या फिर आप दुपहिया वाहन से हो तो सूरज की तेज किरणों और चल रही गर्म हवाओं से बुरा हाल हो जाएगा।

jaam se halat kharab

बता दें कि रविवार सुबह हरिद्वार में मुख्य बाजारों से लेकर हाईवे तक पर लंबा जाम दिखाई दिया। जाम की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक किमी को सफर पूरा करने में सैलानियों को घंटों का समय लग रहा है। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. रविवार को तो हालात काबू से बाहर हो गए थे। रविवार को हरिद्वार में हाईवे पर जिस तरह से जाम लगा हुआ था, उसने तो पुलिस-प्रशासन को परेशान कर दिया। रविवार तड़के से ही बड़ी संख्या में सैलानी वाहनों से हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हाईवे पर भयंकर जाम लगाना शुरू हो गया। एक किलोमीटर तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लग रहा था।

जाम ने रुलाया, सूरज ने तपाया..एक घंटे में हो रहा एक किमी सफर, सारी व्यवस्थाएं फेल

Exit mobile version