/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
अगर आप 10वीं पास हैं और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP Recruitment 2024) में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। आईटीबीपी ने कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। यह सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’ के गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2024 है।
यदि आप इन पदों के लिए योग्य हैं और इच्छुक हैं, तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।
इस नौकरी (ITBP Recruitment 2024) के तहत उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से ज्यादा की सैलरी मिल सकती है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिकों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस नौकरी को ज्वाइन करेंगे, उन्हें लेवल-3 के मैट्रिक्स के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.