/ Oct 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

इज़राइल का सीरिया पर हवाई हमला, ईरान ने दी जवाबी हमले की चेतावनी

ISRAEL IRAN WAR: इज़राइली सेना ने सीरिया और ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में सीरिया के मध्य और दक्षिणी हिस्सों को निशाना बनाया गया। सीरियाई वायु सेना ने इनमें से कुछ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ मिसाइलें सीरियाई सैन्य ठिकानों पर गिरीं। बताया जा रहा है कि ये हमले गोलन हाइट्स इलाके से किए गए थे। इन हमलों के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीरिया में लंबे समय से ईरान समर्थित संगठन इज़राइल पर हमले करते रहे हैं।

ISRAEL IRAN WAR
ISRAEL IRAN WAR

ISRAEL IRAN WAR: इज़राइल ने गाजा में हमास के नेतृत्व को लगभग खत्म कर दिया है

7 अक्टूबर की घटना के बाद इज़राइली सेना ने सीरिया पर कई हवाई हमले किए हैं। इज़राइल ने गाजा में हमास के नेतृत्व को लगभग खत्म कर दिया है और लेबनान में हिजबुल्ला के नेतृत्व को भी कमजोर किया है, और अब उसने सीरिया और ईरान के खिलाफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। ईरान में इज़राइल के हमले के बाद नागरिक उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। इज़राइली के अनुसार, हाल के महीनों में ईरान की ओर से हुए हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है।
Iran launches drone attack at Israel, may trigger major escalation | FMT

ईरान ने दी जवाबी हमले की चेतावनी

इस ऑपरेशन में इज़राइली वायुसेना और सेना के लड़ाकू विमानों के साथ रिफ्यूलर और जासूसी विमानों ने भी भाग लिया, जो सभी सुरक्षित रूप से वापस लौट आए। इज़राइल ने दावा किया है कि इस हवाई हमले में ईरान के वायुसैनिक अड्डे, बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन केंद्र और अन्य सैन्य ठिकाने नष्ट किए गए हैं। ईरान ने भी इज़राइली हमले की पुष्टि की है और साथ ही बदला लेने की चेतावनी भी दी है।  (ISRAEL IRAN WAR)
DANA CYCLONE
DANA CYCLONE

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.