/ Dec 07, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

ईशा अंबानी ने 508 करोड़ में बेचा अपना बंगला, नई मालकिन बनी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस

ISHA AMBANI: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजेलिस स्थित अपना आलीशान 12-बेडरूम वाला बंगला 508 करोड़ रुपये में बेच दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य प्रॉपर्टी के नए मालिक हॉलीवुड के प्रसिद्ध कपल जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील पर पिछले साल हस्ताक्षर किए गए थे और अब जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक इस बंगले के नए मालिक बन गए हैं। जेनिफर लोपेज, जो एक मशहूर गायिका, गीतकार और अभिनेत्री हैं, हॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों में गिनी जाती हैं।

 ISHA AMBANI
ISHA AMBANI

 ISHA AMBANI के बंगले की ये है खासियत

ईशा अंबानी का यह शानदार बंगला बेवर्ली हिल्स के केंद्र में स्थित है और इसकी कुल क्षेत्रफल 38,000 वर्ग फुट है। इस आलीशान घर में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इंडोर पिकलबॉल कोर्ट, एक जिम, सैलून और स्पा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा, बंगले में इनफिनिटी पूल, आउटडोर किचन, हरे-भरे लॉन और विशाल बगीचा भी है। इस प्रॉपर्टी में इंडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल भी शामिल हैं, जो इसे और भी शानदार बनाते हैं।

 ISHA AMBANI
ISHA AMBANI

जानिए ISHA AMBANI के बारे में

ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की प्रमुख हैं, जो भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन है। उनके नेतृत्व में रिलायंस रिटेल ने 2023 में देशभर में 3,300 से ज्यादा स्टोर खोले हैं। कंपनी की कुल अनुमानित वैल्यू लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये है। ईशा अंबानी की दूरदर्शिता ने रिलायंस रिटेल को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे वर्साचे, अरमानी और बालेंसीगा के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में नए आयाम दिए हैं। ईशा अंबानी ने अपने नेतृत्व में रिलायंस रिटेल के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजीओ और ब्यूटी सेगमेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके इस योगदान ने उन्हें भारत की अग्रणी व्यवसायिक महिलाओं में शामिल कर दिया है।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.