Home Uncategorized इस मिल के 29 कर्मी एक साथ पाॅजीटिव, मचा हड़कंप

इस मिल के 29 कर्मी एक साथ पाॅजीटिव, मचा हड़कंप

0

लालकुआं क्षेत्र में हुआ कोरोना विस्फोट, सेंचुरी पेपर पेपर मिल के 29 श्रमिको के साथ-साथ तीन हल्दूचौड़ के निकले पॉजिटिव, क्षेत्र में कुल 32 लोगों के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

लालकुआं (संवाददाता-योगेश दुमका): देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच आज लालकुआं क्षेत्र में भी कोरोना विस्फोट हुआ है, जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के भीतर जाकर 101 श्रमिकों के किए गए आरटीपीसीआर जांच में 29 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल एवं स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में सेंचुरी मिल प्रबंधन से तालमेल बिठाकर सभी 29 कोरोना पॉजिटिव मजदूरों से संपर्क स्थापित कर सभी को होम क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे का कहना है कि गत 6 जनवरी को उनके द्वारा सेंचुरी पेपर मिल में 101 श्रमिकों की रेंडम आरटीपीसीआर जांच की गई थी, जिनकी आज रिपोर्ट आई है। उक्त रिपोर्ट में 29 श्रमिक पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के सहयोग से सभी श्रमिकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना क्षेत्र में आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे ने बताया कि हल्दूचैड़ क्षेत्र में भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल में जिन 29 श्रमिकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कई श्रमिक उत्तर प्रदेश और कई उधम सिंह नगर जनपद के भी हैं। सभी से संपर्क कर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 01 08 at 6.14.23 PM

Exit mobile version