Home Uncategorized उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में 1560 मामले दर्ज, टूटे...

उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में 1560 मामले दर्ज, टूटे पुराने रिकाॅर्ड

0

देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 537 सामने आए हैं। नैनीताल में 404, हरिद्वार जिले में 303 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा 52, चंपावत 46, ऊधमसिंहनगर 37, पौड़ी 24, उत्तरकाशी 20, बागेश्वर 13, रुद्रप्रयाग 6 और चमोली में आठ मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, एक्टिव केस 3254 हो चुके हैं। 270 लोग आज रिकवर हुए हैं। कोरोना के मामले मैदान के साथ ही पहाड़ी इलाको में बढ़ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 1157 केस हैं। जबकि नैनीताल में 914, हरिद्वार में 609 एक्टिव केस हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन पहले ही कई माह का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 814 मामले उत्तराखंड में दर्ज किए गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने जहां सभी राजनीतिक रैलियों पर बैन लगाया है। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने भी कोविड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य में कई गतिविधियों को बंद करने के साथ ही कई गतिविधियां पचास प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जाएंगी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने इस संबंध में विगत शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी करते हुए इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version