/ Jan 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IRCTC DOWN: आज सुबह IRCTC की वेबसाइट फिर से ठप हो गई, जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि वेबसाइट तब ठप हुई, जब तत्काल टिकट बुकिंग का समय चल रहा था। वेबसाइट पर मैसेज दिख रहा है कि फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है और अगले एक घंटे तक बुकिंग संभव नहीं होगी।
यह इस महीने की तीसरी बार है जब IRCTC की वेबसाइट ने काम करना बंद किया है। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को भी यह वेबसाइट करीब दो घंटे तक ठप रही थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। रेलवे की तरफ से अब तक इस समस्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसी घटनाओं पर रेलवे की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया था।
IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप, यात्रियों से लेकर सोशल मीडिया में मची खलबली
पहले भी, 12 जुलाई और 2 नवंबर को IRCTC की वेबसाइट और ऐप में तकनीकी समस्याएं आई थीं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई थी। अब देखा जा रहा है कि जैसे ही पीक टाइम में बुकिंग का समय आता है, वेबसाइट डाउन हो जाती है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। IRCTC पर हर दिन करीब 12.5 लाख टिकटों की बिक्री होती है, और रेलवे के कुल टिकटों में से 84 फीसदी टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए होती है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.