/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IOCL: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने 22,000 करोड़ रुपये के शेयरों के अपने प्रस्तावित राइट्स इश्यू को वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड की बैठक में 30 सितंबर को लिया गया। इसके पीछे मुख्य कारण सरकार की ओर से 2024-25 के केंद्रीय बजट में तेल विपणन कंपनियों को मिलने वाले वित्तीय समर्थन में कमी है।
बता दें कि आईओसीएल ने 7 जुलाई, 2023 को राइट्स इश्यू के माध्यम से पूंजी जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से वित्तीय समर्थन नहीं मिलने के कारण यह योजना अधूरी रह गई। फिलहाल कंपनी भारत में बैटरी-स्वैपिंग सेवाओं के लिए सन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रही है। इस परियोजना पर 1,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही आईओसीएल स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई सहायक कंपनी स्थापित करने की योजना बना रहा है, जबकि यह महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक 60 मिलियन टन की मेगा रिफाइनरी स्थापित करने की भी तैयारी कर रहा है।
ये भी पढिए- बिहार के मुजफ्फरपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.