/ Mar 22, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDO NEPAL TRADE FAIR: देहरादून में आयोजित इण्डो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने भारत और नेपाल के स्थानीय उत्पादों से सजे स्टालों का अवलोकन किया और व्यापारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों के साथ ही रोटी-बेटी का भी गहरा संबंध रहा है। उन्होंने कहा, “जब भी प्रभु श्रीराम और माता सीता को याद किया जाएगा, तब भारत-नेपाल के संबंधों की चर्चा अवश्य होगी। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में नेपाल की सनातनी जनता की आस्था भी परिलक्षित हुई है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं। व्यापारिक दृष्टि से दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू की गई ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत नेपाल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस नीति के अंतर्गत दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी, व्यापार, संस्कृति, रक्षा और जनसंपर्क को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर नेपाल के पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र सिंह रावल, कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पीतांबर जोशी, विधायक खजान दास, दिवान सिंह बिष्ट, विक्रम धामी, प्रकाश रावल, जानकी कुंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सीएम धामी ने जल संरक्षण पर दिया जोर, सिंचाई और ड्रेनेज योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.